हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

Results of supplementary examination of Haryana School Education Board declared

10वीं के 32.97% और 12वीं में 47.89 फीसदी बच्चे पास (Results of Supplementary examination)

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। 26 व 27 अक्तूबर को हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी की (Results of Supplementary examination) पूरक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। परिणाम बोर्ड वैबसाईट पर देखा जा सकता है। जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 33 हजार 180 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10 हजार 939 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 19 हजार 734 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 19 हजार 622 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 7 हजर 18 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 35.77 रही। वहीं 13 हजार 558 छात्राओं मे से 3 हजार 921 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 28.92 रही।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 37 हजार 557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17 हजार 985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13 हजर 112 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 26 हजार 323 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 12 हजाार 687 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.20 रही तथा 11 हजार 234 छात्राओं मे से 5 हजार 298 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.16 रही।

सैलेबस में 30% से अधिक की कटौती संभव

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने यह भी बताया कि अबकी बार कोविड के चलते बच्चों की पढ़ाई न होने के कारण 30 प्रतिशत सैलेबस कम किया गया है। यदि नियमित कक्षाएं लगाने में भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो सैलेबस में और भी कटौती शिक्षा बोर्ड द्वारा की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड की परीक्षाएं तय समय अनुसार मार्च-अप्रैल के महीने में ही होंगी।

एचटेट परीक्षाएं दो व तीन जनवरी को

इसके साथ ही अध्यापक पात्रता परीक्षा दो व तीन जनवरी को आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा के लिए अभ्भ्यार्थियों को मास्क व सैनेटाईजर अपने घर से लाना होगा, तभी उन्हे परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।