मिशन बुनियाद की खंड स्तरीय परीक्षा का परिणाम जारी
- जिले के 1454 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा
- अब 28 जनवरी को होगी लेवल-2 की परीक्षा
- घोड़ावाली की भविष्या ने जिले में सबसे अधिक 151 अंक लेकर पास की परीक्षा
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: मिशन बुनियाद के तहत जिले में खंड स्तर पर आयोजित हुई बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम विकल्प फाउंडेशन की ओर से जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम में सरसा जिले ने हिसार के पश्चात प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बुनियाद लेवल-वन की परीक्षा परिणाम में भी जिले की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी है। जिले के 1454 विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय परीक्षा का प्रथम लेवल उत्तीर्ण किया है। इनमें 795 लड़कियां व 659 लड़के शामिल है। Sirsa News
लेवल-वन में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी 28 जनवरी को होने वाली मिशन बुनियाद की लेवल-2 की परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं जिले में गवर्नमेंट मिडल स्कूल घोड़ावाली के भविष्या ने 151 अंक के साथ पहला, गवर्नमेंट मिडल स्कूल बुढ़ाभाणा के गौरव ने 139 अंक के साथ दूसरा व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंवरपुरा के हन्नी ढाका ने 120 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि बुनियाद लेवल-1 की खंड स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिले के 1454 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उत्तीर्ण विद्यार्थी लेवल-2 की परीक्षा देंगे।
सरसा खंड के सबसे ज्यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण | Sirsa News
मिशन बुनियाद लेवल की परीक्षा में जिले के 1454 विद्यार्थियों ने लेवल-वन की परीक्षा पास की है। जिले में सरसा खंड के सबसे अधिक 278 बच्चों ने परीक्षा पास की है। जबकि डबवाली के 250, नाथूसरी चौपटा के 232, रानियां के 222, बड़ागुढ़ां के 197, ऐलनाबाद के 154 व ओढां खंड के 121 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।
इन स्कूलों के सबसे ज्यादा बच्चे हुए उत्तीर्ण
बुनियाद लेवल-वन की परीक्षा में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा के सबसे ज्यादा बच्चे उत्तीर्ण हुए है। इस स्कूल से 11 लड़कियां व 25 लड़कों सहित कुल 36 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसके पश्चात जीजीएसएसएस रानियां से 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिले में तीसरे नंबर पर आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालुआना रहा है। यहां से 28 बच्चों ने परीक्षा का पहला पड़ाव पास किया है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Stray Dogs: लुधियाना में आवारा कुत्तों का आतंक, भैंस के दो कटरों को नोच कर मार डाला