12वीं ओपन, मर्सी चांज और री-अपीयर परीक्षाओं के परिणाम घोषित

Result Declared sachkahoon

कोविड महामारी के चलते नहीं ली जा सकी थी परीक्षा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को 12वीं कक्षा की ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम 100 प्रतिशत रहा, क्योंकि कोविड महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं ली जा सकती तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फॉर्मूले को आधार बनाकर परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में 12वीं ओपन के अलावा री-अपीयर व मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थी थे, जो सभी शत-प्रतिशत पास हुए। परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूबीएसईएचडॉटओरजीडॉटइन पर देखा जा सकता हैं। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाईट पर देखा जा सकता है।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने शिक्षा बोर्ड परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं की ओपन, री-अपीयर व मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 26 हजार 977 छात्र एवं 11 हजार 949 छात्राएं शामिल रही। उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन का परीक्षा परिणाम तैयार करने के दौरान सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक दर्शाकर घोषित किया गया है तथा जिन विद्यार्थियों को सिर्फ एक विषय की परीक्षा देनी थी, ऐसे विद्यार्थियों का पूर्व में अन्य विषयों की दी गई परीक्षाओं के औसत के आधार पर परिणाम निकाला गया है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वे 18 अगस्त से आरंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए बिना शुल्क दिए इसमें प्रविष्ट हो सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड के सामने आवेदन देना होगा।

पूर्व सीएम का रिजल्ट रोका

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं की ओपन परीक्षाओं में हिस्सा लेना था तथा वे भी बगैर परीक्षा दिए 12वीं ओपन परीक्षा में पास होने थे। परन्तु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनके परिणाम को रोक दिया है। इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 10वीं की परीक्षा नेशनल ओपन स्कूल से की थी, जिसमें उनका अंग्रेजी का विषय पास नहीं था। जब तक 10वीं का अंग्रेजी का विषय पास नहीं होगा, तब तक वे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से नहीं कर सकते। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का परिणाम अभी स्टैंड बाई रखा गया है, जो 10वीं के अंग्रेजी विषय में पास होते ही घोषित कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।