अमेरिका में जज ने धार्मिक समारोहों पर लगी पाबंदी को अमान्य करार दिया

Sadulpur News
अवैध डोडा पोस्त तस्करी के दोषी को 15 साल का कठोर कारावास

वाशिंगटन। अमेरिका में सर्किट जज मैथ्यू शर्टक्लिफ ने ओरगन प्रांत के गवर्नर केट ब्राउन के उस आदेश को अमान्य करार दिया है, जिसके तहत उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर धार्मिक समारोहों पर रोक लगा दी थी। ओरेगोनियन अखबार ने मैथ्यू के हवाले से कहा, ‘ जब हम बड़े धार्मिक समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुराक्षात्मक मापदंडों का पालन कर सकते हैं, तो गवर्नर के इस आदेश की जरूरत नहीं थी ।” जज शर्टक्लिफ इस संबंध में दस चर्चा द्वारा दायर की गई अपील पर सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मामनना है कि इससे वादियों के अधिकारों का उल्लंघन होगा। राज्यपाल को यह आदेश नहीं लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा, “वादियों ने बताया है कि इस आदेश से उनके धार्मिक स्वतंत्रका हनन होगा। उनके व्यवसाय को आर्थिक नुकसान पहुंचेगा। आजीविका की क्षति होगी।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।