अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी की अवधि बढ़ी

Amritsar News
Amritsar to Dehradun Flights: अमृतसर से देहरादून के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

डीजीसीए ने 31 मार्च तक लगाई रोक

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बता दें कि देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित किया गया था।

बता दें कि पहले यह पाबंदी 28 फरवरी तक लागू थी, लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिली है, उसके बाद डीजीसीए ने इसे एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। डीजीसीए ने शुक्रवार देर शाम इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए। उनके द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ‘भारत से’ और ‘भारत के लिए’ अनुसूचित अंतराराष्ट्रीय यात्राओं को 31 मार्च 2021, रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।