Property ID: बीडीओ की अध्यक्षता में हुई पंचायतों की समीक्षा बैठक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन स्थित पंचायत समिति कार्यालय में सोमवार को विकास अधिकारी राजीव यादव की अध्यक्षता में पंचायतों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी हरीराम, प्रशिक्षु रवि कुमार व ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहे। बैठक में ग्राम पंचायतों की सभी योजनाओं पर व्यापक रूप से चर्चा कर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिन-जिन योजनाओं में पंचायतों के कार्य पीछे हैं, उन्हें सुधारने के लिए बीडीओ ने निर्देश दिए। Hanumangarh News
बैठक में मुख्य रूप से स्वामित्व योजना (Ownership Scheme) पर चर्चा की गई। जिन-जिन पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत मैप-1 और मैप-2 आ चुके हैं उनकी प्रोपर्टी आईडी जारी करने के लिए बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किया। साथ ही किए जाने वाले संशोधन के बारे में जानकारी दी। इस पर ग्राम विकास अधिकारियों ने योजनाओं में प्रगति लाने का आश्वासन दिया। बीडीओ की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए लंबित ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालयों के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए ताकि इनका भुगतान किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा में पांच-छह आवासों के मस्टरोल जारी नहीं
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा में पांच-छह आवासों के मस्टरोल जारी नहीं होने की बात सामने आई। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि शेष स्वीकृत आवासों के कार्य शुरू हो चुके हैं। उन्हें प्रथम किश्त की राशि मिल चुकी है। करीब 100 आवासों की द्वितीय किश्त की राशि पंचायत समिति की ओर से जारी की चुकी है। बीडीओ ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में शौचालय विहीन 388 परिवारों को स्वीकृत शौचालय की 12-12 हजार रुपए की राशि जारी करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारियों को दिए। बीडीओ ने मानस नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मंगलवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में अपनी-अपनी पंचायतों से टीमों को राजीव गांधी स्टेडियम में लेकर आने के लिए निर्देशित किया। Hanumangarh News
विद्युतकर्मी से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार