गांव दभेड़ी खुर्द में आहूत की गई मुस्लिम गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगो की बैठक
- बेटी की शिक्षा पर जोर देने तथा दहेज प्रथा के खिलाफ खड़े होने का किया गया आह्वान | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मुस्लिम गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों ने गांव दभेड़ी खुर्द में बैठक करके बिरादरी में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लामबंद होने का संकल्प लिया। इस दौरान लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए दहेज प्रथा के विरुद्ध समाज के लोगो से एकजुट होने का आह्वान किया गया। Kairana News
रविवार को क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द के पूर्व प्रधानपति मुंशाद अली चौहान के आवास पर एक बैठक आहूत की गई, जिसमें यूपी व हरियाणा से मुस्लिम गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की। बैठक के दौरान मुस्लिम गुर्जर समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गहन मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम गुर्जर समाज में वर्तमान समय में अनेकों विसंगतियों ने अपना घर कर लिया है, जिसके चलते समाज के लोगो को विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान उठाना पड़ रहा है। झूठी शान के लिए शादी-विवाहों में होने वाले खर्च समाज के लोगो को आर्थिक चोट पहुंचा रहे है। इस तरह की रीति-रिवाजों पर रोक लगाया जाने अति आवश्यक है। Kairana News
बैठक के दौरान वक्ताओं ने लड़कियों की शिक्षा पर भी जोर दिया। कहा कि इल्म की रोशनी में ही समाज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है। अगर लडकिया पढ़ी-लिखी होगी तो ही वह अपने परिवार की सार-संभाल कर सकेगी। इसलिए लड़कियों का पढा-लिखा होना लड़कों से भी ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या व नशाखोरी आदि के विरुद्ध भी एकजुट होने का आह्वान किया गया। बैठक की सदारत चौधरी शराफत सरपंच गढ़ी भरल ने की तथा संचालन मास्टर महमूद हसन पीरमाजरा ने किया। इस अवसर पर चौधरी मुंशाद अली चौहान, चौधरी इमरान, मुनव्वर बापौली, वाकिल सरपंच, अमजद जमालपुर, अफजाल अली, जहांगीर गंदराऊ, कौसर बल्हेड़ा, गय्यूर एडवोकेट, इरफान एडवोकेट आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राई विधानसभा क्षेत्र में 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास