जिम्मेदारी नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाती है: पूनम मिश्रा

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जिम्मेदारी नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाती है: पूनम मिश्रा

विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है, जहां छात्र राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार होता है: प्रधानाचार्य | Ghaziabad News

  • श्री ठाकुर द्धारा स्कूल में  छात्राओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां, सभी ग्रुप की छात्राओं को निर्वाचित किया गया

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे, हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद के “श्री ठाकुरद्धारा बालिका विद्यालय” में छात्राओं को ग्रुप कैप्टन की अहम जिम्मेदारी सौपी गई। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें चयन प्रक्रिया के माध्यम से निम्न छात्राओं का चयन किया गया है। यह जानकारी विधालय की प्रवक्ता रेणुका ठाकुर ने दी। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि चयनित हुई छात्राओं में, हेड गर्ल  नंदिनी शर्मा, लक्ष्मी सदन कैप्टन मानवी गौतम, गार्गी सदन कैप्टन रानी, कस्तूरबा सदन  कैप्टन अनन्या शर्मा, टेरेसा सदन कैप्टन हर्षिता चावला, सांस्कृतिक प्रशासक अंशु यादव और खेल प्रशासक कनिका  को बनाया गया। और  मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा (ए.सी.पी) और महिला थानाध्यक्ष ऋतु त्यागी ने  नवनिर्वाचित छात्राओं को ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने की शपथ दिलाई और अपनी जिम्मेदारियों को पूरे जोश और उत्साह के साथ निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। Ghaziabad News

Ghaziabad News

कहा कि जिम्मेदारी ही नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाती है।विद्यालय की प्रधानाचार्या  पूनम शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है, जहां एक छात्र राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय  योगदान देने के लिए तैयार होता है, और नेतृत्व क्षमता का विकास कर एक पीढ़ी को सही मार्ग पर ले जाता है। Ghaziabad News

विद्यालय के मैनेजर  अजय गोयल  ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की भावना की है।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता संजीव बालियान ने पत्रकारों के बारे में कह दी ये बड़ी बात…