डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान करके मनाया एमएसजी माह व अपना जन्मदिन
धमतान साहिब (सचकहूँ /कुलदीप नैन)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा अनुयायिओं का कोई सानी नही है। इसी कड़ी में डेरा प्रेमी कुलदीप इन्सां ने अपने जन्मदिन व एमएसजी माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान किया। जहां ये रक्त किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा। रक्तदान के उपरांत डॉक्टरों ने डेरा अनुयायी को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
हर किसी को 3 महीने बाद रक्तदान करते रहना चाहिए
कुलदीप नैन ने कहा कि मैं अब तक कई बार रक्तदान कर चुका हूं और ये सब पूज्य गुरु जी की दया, मेहर, रहमत से ही संभव हुआ है। पूज्य गुरु जी के वचन हैं कि कोई भी खुशी का अवसर हो, उसे जरूरतमंदों की मदद करके मनाना ही सच्ची इन्सानियत है।
पूज्य गुरुजी के वचनों के अनुसार डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मार्च का महीना एमएसजी माह के रूप में मनाती है। कुलदीप नैन ने बताया कि 16 मार्च को उनका जन्मदिन भी है, जन्मदिन पर लोग तरह तरह की फिजूलखर्ची व नशे करते है लेकिन पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी ऐसे अवसरों पर भी जरूरतमंदों की मदद करना नह भूलते। इसके अलावा रक्तदान करने के बाद शरीर मे एक अलग एनर्जी का संचार होता है। हर किसी को 3 महीने बाद रक्तदान करते रहना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।