पटियाला। (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रूहानी सत्संगों के माध्यम से संत शिरामणि श्री गुरु रविदास जी महाराज, संत कबीर दास जी सहित सभी संत-महापुरुषों का संदेश आमजन तक पहुँचाया है और इनकी पाक-पवित्र शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी है।
यह भी पढ़ें:– डेरा श्रद्धालु ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी
गंगाराम इन्सां ने कहा कि वह काफी समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है तथा रामदासिया परिवार से संबंध रखता है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सेवादारों को हमेशा सभी धर्मों का सत्कार करना सिखाया है व पूज्य गुरू जी ने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा। बल्कि पूज्य गुरु जी सभी महापुरूषों के जन्म दिन पर लोगों को बधाईयां देते हैं व सेवादारों को भी गुरू-पीरों-फकीरों का सत्कार करने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी में या जान बूझकर पूज्य गुरु जी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन समाज के लोग इन चालों को भलीभांति जान चुके हैं व इनके बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालु चट्टान की तरह डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े हुए हैं व हमेशा जुड़े रहेंगे।
-गंगाराम इन्सां, 15 मैंबर, ब्लाक पटियाला
महेन्द्र कुमार ने कहा कि मैं रविदासिया समाज से हूँ और डेरा सच्चा सौदा के साथ 1994 से जुड़ा हुआ हूँ व इस समय दौरान एक बार भी डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने कभी भी किसी की शान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला व न ही किसी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा एक ऐसी संस्था है, जिसने सभी को अपने दिल से लगाया है, जरूरतमंदों का सहारा बनी है। पूज्य गुरू जी ने श्री गुरु रविदास जी जयंती मौके पूरे समाज को श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन जन्म महीने की बधाईयां दी थी। समाज में दरार डालने वाले जानबूझ कर डेरा सच्चा सौदा को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन डेरा श्रद्धालु इन बातों को दरकिनार कर डेरा सच्चा सौदा के साथ खड़े हैं।
-महेन्द्र कुमार, भारत नगर, पटियाला
हरदीप सिंह कालवा ने कहा कि वह रविदासिया समाज से संबंधित हूँ और लगभग एक दशक से भी अधिक समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है व उसका डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी पर पूर्ण विश्वास है। पूज्य गुरु जी कभी भी किसी धर्म-जाति के बारे गलत नहीं बोलते, बल्कि उन्होंने संत श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सभी को बधाईयां दी व सभी को अधिक से अधिक मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी जब अब 40 दिन की पैरोल पर आए थे तो लाखों नये जीवों को नाम की अनमोल दात देकर उनको नशों की बुराई से दूर किया। क्या ऐसे समाज सुधारक पूज्य गुरु जी किसी के खिलाफ बोल सकते हैं। यह सब मनघडंÞत बातें हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। सच हमेशा सच रहता है व झूठ का नामो-निशान नहीं रहता। हम सब डेरा श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा के साथ डटकर खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
-हरदीप सिंह, गांव कालवा, हरदासपुर
प्रेमी सेवक गुरचरन सिंह ने कहा कि वह रविदासिया समुदाय से है और उसका परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ दशकों से जुड़ा हुआ है व इस दौरान कभी भी उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी के पावन मुखारबिंद से किसी भी धर्म या गुुरू-पीर के बारे में कभी गलत नहीं सुना। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा एक ऐसा रूहानियत का केन्द्र है, जहां सभी जातियों का सत्कार किया जाता है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने गरीबों को अपने पैरों पर खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की है व सभी को अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा दी जाती है। ऐसा संत जो दूसरों का भला करने की प्रेरणा देता है, वह किसी के बारे में कभी भी गलत शब्द नहीं बोल सकता। उन्होंने असामाजिक तत्व जो देश में अमन शांति पसन्द नहीं करते, वह जानबूझ कर ऐसे हत्थकंडे अपना रहे हैं ताकि लोगों को आपस में लड़ाया जा सके लेकिन अब समाज के लोगों को इनकी बुरी चालों का पता चल गया है व अब इनके मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे।
-प्रेमी सेवक गुरचरन सिंह, गांव तालजपुर, ब्लाक कछवी
डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि मैं रामदासिया समाज से हूं तथा डेरा सच्चा से काफी समय से जुड़ा हुआ है व मेरा परिवार भी डेरा सच्चा सौदा का पक्का श्रद्धालु है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी हमेशा ही सभी धर्मों का आदर-सत्कार करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत पूज्य गुरु जी ने डेरा श्रद्धालुओं को सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी है। इस सच्चाई के रास्ते पर चलकर डेरा श्रद्धालु रास्ते में गुम हुए मिले महंगे सामान, सोने के आभूषण, मोबाईल, पर्स व रूपयों से भरे बैग तक को भी उसके असली मालिक तक पहुंचाना अपना फर्ज समझते हैं। पूज्य गुरु जी की बढ़ती लोकप्रियता असामाजिक तत्वों को रास नहीं आ रही, जिस कारण वह ऐसे रास्ते अपना रहे हैं लेकिन इनकी यह चालें कामयाब नहीं होंगी। समाज के लोग समाज में अमन शांति चाहते हैं व अब इनके बहकावे में नहीं आने वाले।
-डॉ. मनजीत सिंह, गांव मदो माजरा, ब्लॉक बठाई-डकाला
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने करोड़ों युवाओं का नशा छुड़वाकर उनको सही रास्ते चलाया है। जो घर नरक से भी बढ़कर थे, वह घर आज स्वर्ग बन गए हैं। मैं रविदासिया समाज से हूँ और 2 नवम्बर 1993 से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ हूं, मेरे परिवार का बच्चा-बच्चा डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। परिवार के सभी सदस्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर हैं व डेरा सच्चा सौदा में पक्की सेवा करते हैं। मैं डेरा सच्चा सौदा में फोटो व ग्रंथ समिति का पक्का सेवादार हूं व नामचर्चाघर बठिंडा में रोजाना सेवा पर जाता हूं। पिछले लगभग 30 सालों में मैंने बहुत से लोगों को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा है। यहां हर धर्म व हर जाति से प्यार किया जाता है, कभी भी किसी से भेदभाव नहीं किया जाता। पूज्य गुरू जी सभी संतों-महात्माओं, गुरूओं, पीरों-फकीरों का तहदिल से सत्कार करते हैं। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पूज्य गुुरु जी पर समय समय पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है।
-पूर्ण चन्द इन्सां, सेवानिवृत मैनेजर एफसीआई, बठिंडा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।