कोरोना व डेंगू महामारी में मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट के खून उपलब्ध करवाने पर बिजली मंत्री और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
-
बिजली मंत्री बोले : मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी व डेंगू प्रकोप के दौरान मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट के खून उपलब्ध करवाने के लिए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक को यह सम्मान हिसार रोड स्थित भाई कन्हैया आश्रम में प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, एसडीएम सरसा जयवीर यादव द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान लेने के लिए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजर गौरव इन्सां व पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संदीप भादू पहुंचे।
वहीं इस अवसर पर ब्लड बैंक के सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर विनोद सहारण व सुरेन्द्र को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान बिजली मंत्री के पौत्र सूर्य प्रकाश, उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र नरेंद्र यादव, जिला यूथ अधिकारी नेहा कांवत, पार्षद सुमन शर्मा, एसएचओ सदर थाना सुनीता रानी, यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगसीर सिंह चोरमार, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी से कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी शर्मा मौजूद रहे। बता दें कि कार्यक्रम उन ब्लड बैंकों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिन्होंने विगत समय में कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान कैंपों के माध्यम से रक्त की मांग को पूरा किया।
हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान का बड़ा महत्व है। किसी जरूरतमंद को दिया रक्तदान ही उसका जीवन बचा सकता है, इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर बिजली मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरसा, पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक सरसा, शिव शक्ति ब्लड बैंक, गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा, सहारण ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीमों को सम्मानित किया। इसके अलावा बिजली मंत्री ने सामाजिक कार्यों में अहम् भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था भाई कन्हैया आश्रम को पाँच लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।