वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में एनएसएस की द्वितीय इकाई के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
कैराना।(सच कहूँ न्यूज) कस्बे के पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सप्त-द्विवसीय विशेष शिविर का शुभांरम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार एवं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला की प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरेन्द्र सिंह ने एनएसएस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य विभाग एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के फैलाव व संक्रमण को रोकने लिए पूरी तरह अलर्ट
इस दौरान स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने गंगा के निर्मल जल को दूषित होने से बचाने का सकंल्प लिया। साथ ही, सम्पूर्ण विश्व को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए दुनियाभर के लोगो से एक मंच पर आने का आह्वान किया। सात दिन तक चलने वाले इस शिविर में प्रत्येक दिन की थीम के अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. राकेश कुमार, डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह, डॉ. रामकुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।