खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Mool Chand Sharma) ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। चार शिकायतों के पूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा। बैठक में जाहरी के बलवान ने हांडा अस्पताल के विरूद्घ शिकायत दी थी कि आयुष्मान कार्ड के बावजूद उनका उपचार नहीं किया गया। मौके पर ही संबंधित अधिकारी को समाधान करवाने के आदेश दिए। आयुष्मान के प्रचार के लिए सभी अस्पतालों में बोर्ड लगवायें कि किस अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत किस उपचार की सुविधा दी जा रही है। Kharkhoda News
गोपाल नगर की प्रकाशी देवी ने बिजली बिल को माफ करवाने की मांग करते हुए यूएचबीवीएन के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने बिजली का मीटर बदलने के बाद अपडेट नहीं किया। इस कारण उनका बिल कई माह तक एवरेज बेस पर आया। इस शिकायत पर परिवहन मंत्री ने विद्युत निगम कर्मियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इस मामले को उपायुक्त को प्रेषित करते हुए शिकायतकर्ता की पूर्ण सुनवाई के निर्देश दिए। Kharkhoda News
रायपुर के चांदराम ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत दी, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने समयबद्घ सीमा में अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। सेक्टर-5 रोहिणी दिल्ली की त्रिपता मल्होत्रा ने टीडीआई कुंडली क्लब मेंबरशिप की सिक्योरिटी संबंधी शिकायत दी, जिसके समाधान के लिए परिवहन मंत्री ने टीडीआई कंपनी के पदाधिकारियों को बैठक मेंं बुलाने के निर्देश दिए। गढ़ी ब्राह्मïणान के मनोज कुमार ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की, जिस पर परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि इसके लिए टेंडर किया जा चुका है। लाठ गांव की भतेरी देवी ने उनके घर पर जबर्दस्ती कब्जा करने की शिकायत दी, जिसके पूर्ण समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। Kharkhoda News
एजेंडा में शामिल शिकायतों के समाधान उपरांत परिहवन मंत्री ने समिति सदस्यों तथा अन्य लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की। समिति सदस्य रविंद्र दिलावर ने कमासपुर स्थित नंदीशाला की जांच के साथ उचित रखरखाव की मांग की, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने मामला निगमायुक्त को सौंपा। समिति सदस्य देवेंद्र वर्मा ने गंज बाजार क्षेत्र में स्कूल-कालेजों की छात्राओं को असामाजिक तत्वों की छेडख़ानी से संरक्षित करने के लिए पुलिस गशत बढ़ाने की मांग की, जिसके लिए परिवहन मंत्री ने डीसीपी को निर्देश दिए। साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि आईएएस तथा आईपीएस अधिकारी 24 घंटे जनसेवा में लगे रहते हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे समस्याओं के निदान के लिए किसी भी समय संपर्क कर सकता है। Kharkhoda News
इस दौरान उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं की सुनवाई कर समाधान सुनिश्चित किया जाता है। Kharkhoda News
बैठक के पश्चात परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार है, जिसने भ्रष्टïाचार पर लगाम लगाई है। हमारी सरकार में भ्रष्टïाचार स्वीकार्य नहीं है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। गन्नौर में अवैध कालोनी काटे जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सूची प्रेषित करें कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। नूंह हिसा को लेकर हुई गिरफ्तारियों पर उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
इस दौरान सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, जजपा जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, पुलिस उपायुक्त डा. अंशू सिंगला, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम डा. निर्मल, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश डा. अनमोल, संयुक्त सचिव अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, जसबीर दोदवा, मनिंद्र सन्नी, आजाद नेहरा, रविंद्र दिलावर, तरूण देवीदास, देवेंद्र वर्मा, योगेश कौशिक आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– मातृ भाषा हिंदी हमारी प्रथम भाषा है, हर किसी को इस पर गर्व करना चाहिए