बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे और चुनाव में हुई हार पर मंथन होगा
इससे पहले राहुल ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के बड़े नेताओं को अपने आवास पर बुलाया था
नई दिल्ली। राहुल गांधी सोमवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। 25 मई को इस्तीफे की (Resignation: Rahul Gandhi to meet today Chief Ministers of Congress ruled states) पेशकश के बाद राहुल की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक होगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस दौरान राहुल पार्टी में अपनी भूमिका, अन्य नेताओं के इस्तीफों और लोकसभा चुनाव में हुई हार (खासकर हिंदी भाषी राज्यों में) पर चर्चा कर सकते हैं।
बैठक में राहुल के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी शामिल होंगे।
अब तक 150 कांग्रेसी नेता इस्तीफे की पेशकश कर चुके
लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल ने 25 मई को इस्तीफे की पेशकश की थी। इसके बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल पड़ा। शुक्रवार को दिल्ली, तेलंगाना और गोवा प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया। अब तक करीब 150 कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इससे पहले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के सभी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए, जिससे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को नई टीम बनाने के लिए छूट मिल सके।
राहुल ने तीन चुनावी राज्यों के नेताओं के साथ बैठक की
राहुल ने पिछले हफ्ते तीन चुनावी राज्यों के नेताओं के साथ बैठक की थी। उन्होंने 26 जून को महाराष्ट्र, 27 को हरियाणा और 28 को दिल्ली इकाई के बड़े नेताओं को अपने आवास पर बुलाया था। इस दौरान गुटबाजी में फंसे तीनों प्रदेशों के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की थी। राज्यों के प्रभारी महासचिव भी मौजूद रहे थे। 27 जून को बैठक में हरियाणा के नेताओं द्वारा हार की जिम्मेदारी न लेने पर राहुल ने नाराजगी जाहिर की थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।