जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में तीन मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। माकन ने जानकारी देते हुये बताया कि तीनों मंत्रियों ने पूर्व में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और संगठन में काम करने की पेशकश की थी। माकन ने कहा कि गत 30 जुलाई को जब वह मंत्रियों से मिले थे तो कुछ मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी।
गहलोत मंत्रिमंडल की पुर्नगठन की अटकले फिर तेज हुई
राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार एवं पुर्नगठन की अटकले एक बार फिर से तेज हो गयी है। चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविदसिंह डोटासरा ने अपने पदों से इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया है। डा शर्मा को गुजरात का प्रभारी तथा हरीश चौधरी पंजाब का प्रभारी बनाया जा चुका है तथा गोविंदसिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश का पद भी संभाले हुए है।
इन मंत्रियों का इस्तिफा एक व्यक्ति एक पद के सिद्वांत के आधार पर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार का संकेत दे चुके है। राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन के आज जयपुर आने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले और तेज हो गयी हालांकि माकन कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान विजय दिवस कायक्रम में शामिल होने आये बताये है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।