बठिंडा : पेयजल व सीवरेज समस्या से जूझ रहे रामां मंडी के बाशिन्दे

sewerage problem

सीवरेज पिछले 9 महीनों से बंद होने के कारण आ रही समस्या | Sewerage Overflow Problem

  • संबंधित विभागीय अधिकारी नहीं दे रहा समस्या की तरफ ध्यान

बठिंडा/रामां मंडी(सतीश जैन)। रामां मंडी के बाशिन्दे सीवरेज व पेयजल (Sewerage Overflow Problem) की समस्या को  लेकर काफी परेशान हैं। पिछले कई महीनों से इसका कोई हल नहीं हो रहा। लोगों ने इस मुश्किल को कई बार नगर कौंसिल और जिला अधिकारियों के ध्यान में लाया परंतु लोगों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई, जिस का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रामसरा रोड पर गौशाला नजदीक एक सीवरेज पिछले 9महीनों से बंद पड़ा है, जिस कारण सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो कर सड़क पर एकत्रित हो रहा है। सीवरेज जाम होने के कारण इस सड़क का काफी हिस्सा टूट गया है और सड़क पर गड्ढे बन गए हैं।

इस सड़क के द्वारा अनगिनत वाहन गुजरते हैं क्योंकि बड़ी गाड़ियों के लिए रामां से रिफायनरी तक जाने के लिए यही एक मुख्य सड़क है। रिफायनरी में से निकलने वाली पेट्रोल, डीजल, तारकोल व अन्य कैमीकलों के साथ भरी गाड़ियां इस सड़क से ही गुजरती हैं जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

लोगों ने कहा कि इस में जान -माल का भी नुक्सान होने से इन्कार नहीं किया जा सकता परंतु विभाग की आंखें भी तब ही खुलती हैं जब कोई हादसा घटित हो जाता है नहीं तो अधिकारी मूक दर्शक बने रहते हैं। लोगों ने मांग की कि मंडी निवासियों को आ रही दिक्कतों की तरफ ध्यान देकर जल्दी हल किया जाए।

घरों के बाहर भी जमा होने लगा सीवरेज का दूषित पानी |

नगर कौंसिल पूर्व उप अध्यक्ष विजयपाल ने कहा कि जब से सीवरेज व वाटर सप्लाई का प्रभार नगर कौंसिल से लेकर सीवरेज बोर्ड को दिया है तब से ही लोग परेशान हो रहे हैं।

  • कुछ वार्डों की हालत तो इतनी अधिक खराब हो चुकी है।
  • लोगों के घरों के बाहर सीवरेज का पानी जमा रहता है।
  • वह लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल सकते।
  • उन्होंने कहा कि यही हाल वाटर सप्लाई का है।
  • लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा जो पानी आ रहा है।
  • उसमें भी गटर के पानी की बदबू आती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।