Passport Verification: डबवाली के वाशिंदों को अब पासपोर्ट वैरीफिकेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा सरसा!

Dabwali News
सांकेतिक फोटो

डबवाली में पोर्टल शुरू

Passport Seva Portal: डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि अब डबवाली के लोगों की सुविधा के लिए जिला डबवाली का पासपोर्ट पोर्टल शुरू किया गया है। इससे पहले डबवाली जिला के वासी पोर्टल में पासपोर्ट सत्यापन के लिए सरसा जिला के विकल्प का चयन करना पड़ता था, जिससे आवेदक को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । उन्होने बताया कि अब जिला डबवाली के आवेदक सरसा की जगह डबवाली का विकल्प चयन करेंगे। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इससे पहले डबवाली के लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन के समय सरसा का चयन करते थे जिस कारण उन्हें पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए जिला सरसा के थानों में जाना पड़ता था, जिसके लिए यह सेवा शुरू की गई है। Dabwali News

PM Awas Gramin Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवारों की हो गई बल्ले-बल्ले! खातों में पहुँचे 151 करोड़