वेश्यावृत्ति के खिलाफ लामबंद हुए आर्यपुरी के बाशिंदे

Kairana
Kairana वेश्यावृत्ति के खिलाफ लामबंद हुए आर्यपुरी के बाशिंदे

कैराना। कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी के लोगों ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस से मोहल्ले में चल रहे गलत धंधे पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी के कुछ लोगो ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उनके मोहल्ले में एक विकलांग व्यक्ति रहता है, जिसकी पत्नी का पूर्व में देहांत हो चुका है। उक्त व्यक्ति ने 6-7 युवतियों के साथ में निकाह करके बाद में उन्हें तीन तलाक दे दिया। उक्त व्यक्ति ने अब अपने पास एक युवती ला रखी है, जिससे वह वेश्यावृत्ति का धंधा कराता है। आरोप है कि वेश्यावृत्ति के उक्त धंधे से यह व्यक्ति मोटी रकम कमा रहा है। उक्त आरोपी के घर पर दिन रात गलत प्रवृत्ति के लोगो का आना-जाना लगा रहता है, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है।

महिलाएं और युवतियों का जीना मुश्किल हो गया है और वह घरों में कैद होकर रह गई है। आरोप है कि उक्त गलत कार्य का विरोध किये जाने पर आरोपी मोहल्लेवासियों के साथ में गाली-गलौच करता है तथा उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी देता है। पत्र में पुलिस से वेश्यावृत्ति के धंधे पर रोक लगाने तथा आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र पर फरमान, नूर मोहम्मद, नदीम, आसिफ, शादाब, मोहसीन, मुस्तकीम, इसरार, मुकीम, नाजिम, गुलफाम, निजाम, सद्दाम आदि के हस्ताक्षर अंकित है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि शिकायती-पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की गहनता से जांच की गई है। आरोपो में सत्यता नही मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here