Kolkata Doctor Rape Murder Case : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की जघन्य घटना को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। इस घटना के विरोध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के आह्वान पर हनुमानगढ़ जिले के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र शुक्रवार सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी सुबह दो घंटे तक ओपीडी में सेवाएं नहीं दी। इससे मरीजों को अस्पताल में इधर-उधर भटकते देखा गया। Hanumangarh News
जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ. विजय शर्मा ने कहा कि कोलकाता के बंगाल में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या जैसी जघन्य घटना से सभी चिकित्सक दुखी व आक्रोशित हैं। इसी संबंध में हनुमानगढ़ अरिस्दा के सभी चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया है। यदि पीडि़ता को न्याय नहीं मिलता है तो इस आंदोलन को और तीव्र व उग्र किया जाएगा। हनुमानगढ़ अरिस्दा प्रदेश की ओर से दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीडि़ता के परिवारजन के साथ हैं।
वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पीडि़ता के परिवार को यह दुख झेलने की शक्ति प्रदान करे। उधर, कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोएिशन (आईएमए) ने देशभर में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान किया है। शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी काम नहीं करेगी और इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। Hanumangarh News