राजस्थान में फिर फेरबदल, प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर

Rajasthan News
Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले

शिवा चौधरी श्रीगंगानगर की सहायक कलेक्टर | Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा बीते रात फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इस फेरबदल के तहत तहसीलदार सेवा से प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए। कार्मिकों को एसडीएम के पद पर लगाया गया है, वहीं नवगठित जिले अनूपगढ़ रायसिंहनगर में एसडीएम के पदों पर नए अधिकारी पदस्थापित किए गये है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश बिश्नोई अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है। Sri Ganganagar News

अनूपगढ़ एसडीएम सुश्री प्रियंका तलानिया को उपायुक्त नि:शक्तजन जयपुर लगाया गया है। अनूपगढ़ एसडीएम के खाली हुए पद पर तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुई। सुश्री सुमित्रा बिश्नोई को लगाया गया है। रायसिंहनगर एसडीएम पद पर सुश्री सीता शर्मा को लगाया गया है। सीता शर्मा अभी पोकरण में एसडीएम का काम देख रही हैं। Sri Ganganagar News

ओमप्रकाश सहारण को अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूपगढ़ लगाया गया

रायसिंहनगर एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी को सहायक कलक्टर श्रीगंगानगर के पद पर लगाया गया है। गंगानगर शुगल मिल्स लिमिटेड जयपुर में रिक्त पद पर ब्रजेश कुमार चांदोलिया को लगाया है। नवगठित अनूपगढ़ जिले में कपूरशंकर मान को अतिरिक्त जिला कलक्टर लगाया गया था। अब उन्हें उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर की जिम्मेदारी दी गई है। इनके स्थान पर ओमप्रकाश सहारण को अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूपगढ़ लगाया गया है। सहारण अभी तक अलवर में जिला आबकारी अधिकारी के पद का काम संभाल रहे थे। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– पंजाब ने गंगनहर में रोका पानी, केंद्रीय जल मंत्री व मुख्यमंत्री तक हलचल, किसानों का आज प्रदर्शन