कोटा। पश्चिमी- मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन से नागदा (मप्र) के बीच बुधवार से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अगले आदेश तक चलाए जाने की घोषणा की गई है और यह पूरी तरह से आरक्षित होगी। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि यह यात्री गाड़ी कोटा से प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे रवाना होकर डकनिया तालाब से 7.49, दरा से 8.20, मोडक से 8.37, रामगंजमंडी से 8.49, भवानीमंडी से 9.10, शामगढ़ से 9.35, सुवासरा से 9.50, विक्रमगढ़ आलोट से 10.35, महिदपुर से 11 बजे रवाना होकर 11:35 बजे नागदा पहुंचेगी।
सूत्रों ने बताया कि वापसी में यही ट्रेन नागदा से दोपहर 3 बजे रवाना होकर महिदपुर से 3.15 बजे, विक्रमगढ़ आलोट से 3.35 चोमहला से 3.55, सुवासरा से 4.10, शामगढ़ से 4.25 भवानी मंडी से 4.50 रामगंज मंडी से 5.10 मोडक से 5.22 दरा से 5.45 बजे और शाम सात बजे कोटा पहुंचेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।