खुलेआम एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
खुलेआम एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है : राहुल गांधी

Rahul Gandhi: मंत्रालयों में ‘लेटरल एंट्री’ सियासत गरमाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। यूपीएससी में लेटरल एंट्री के जरिए सीधे 45 जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की नौकरियों की भर्ती को लेकर सियासत गरमा गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसको लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से आरोप लगाया कि सरकार संघ लोक सेवा आयोग की जगह ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के जरिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रही है। Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि खुलेआम एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है। मैंने हमेशा कहा है कि टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, ‘‘यह यूपीएससी की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के हक पर डाका और वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है।

दरअसल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने लेटरल एंट्री के जरिए सीधे 45 जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की नौकरियां निकाली हैं। इसका नोटिफिकेशन शनिवार 17 अगस्त को जारी किया गया। दरअसल ये एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड जॉब होगी। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना यूपीएससी की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता है। Rahul Gandhi

Delhi AIIMS Doctor Suicide: ‘पत्नी से विवाद’ के चलते दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने किया सुसाइड : पुलिस