ग्राम पंचायतों में लोक विमर्श के जरिए शोध कार्य संपन्न

Mirapur News
Mirapur News: ग्राम पंचायतों में लोक विमर्श के जरिए शोध कार्य संपन्न

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम पर आधारित एक शोध कार्य के तहत मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ विकासखंड की ग्राम पंचायतों- जानसठ देहात, तालडा, लालपुर रहडवा और संभलहेड़ा में “तीसरी सभी सरकार अभियान” के अंतर्गत लोक विमर्श का आयोजन किया गया। यह शोध कार्य पंचायत फाउंडेशन के सहयोग से पंच परमेश्वर विद्यापीठ, प्रयागराज द्वारा संचालित किया जा रहा है। Mirapur News

लोक विमर्श का उद्देश्य ग्राम पंचायतों से लोकमत प्राप्त करना और शोध को अधिक व्यापक व प्रमाणिक बनाना था। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और समाज के प्रमुख नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने गहन चर्चा के बाद अपने विचार साझा किए, जिन्हें संकलित कर शोध में शामिल किया जाएगा। विमर्श में अधिकांश लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि ग्राम पंचायत की बैठक में कोरम पूर्ण किए बिना कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया जाना चाहिए।

लोकमत संयोजक प्रमोद चौधरी ने बताया कि पंचायत के संस्थागत विकास में ग्रामीणों की पहल और सहभागिता अहम है। उन्होंने कहा, “गांव के लोगों के विचारों से ही पंचायत व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।” इस आयोजन को सफल बनाने में रवि शर्मा, पिंकी सैनी, सत्येंद्र कुमार, राजकुमारी, अनीता और सुशील कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह शोध कार्य ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को बेहतर करने और पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्राप्त सुझावों के आधार पर शोध को अंतिम रूप दिया जाएगा, जो भविष्य में नीति निर्माण में सहायक हो सकता है। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Punjab Electricity News: पंजाब में बिजली दरों में कटौती, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत