खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खेल चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) की ओर से हरियाणा के खिलाड़ियों में विटामिन डी के मूल्य का अनुमान लगाने के लिए अनुसंधान परियोजना के लिए साई केन्द्र प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया गया। प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने मैडिकल टीम का स्वागत किया। Kharkhoda News
स्पोटर्स मैडिसन विभाग पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा गठित शोध टीम में डॉ राजेश रोहिल्ला, सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रिंसीपल इनवेस्टिगेटर, को इनवेस्टिगेटर डॉ दीपशिखा बेनीवाल, स्पोटर्स फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ मनदीप खेल मनोवैज्ञानिक, डॉ दीक्षा दंत रोग विशेषज्ञ ने दौरा किया। मैडिकल टीम ने विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की मैडिकल जाँच की। डॉक्टर राजेश रोहिला ने बताया कि कई बार खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी के कारण स्ट्रैस, फ्रैक्चर, प्रतिरोध क्षमता व खेल के प्रदर्शन में कमी हो सकती है। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि सूर्य की रोशनी के द्वारा विटामिन डी की प्राप्ति होती है। मैडिकल टीम द्वारा खिलाड़ियों को स्पोटर्स इंजरी से भी अवगत कराया गया साथ ही उनके उपचार की जानकारी भी गई। मैडिकल टीम ने प्रताप स्कूल खरखौदा की खेल सुविधाओं का निरीक्षण करने उपरांत बताया कि ग्रामीण आँचल में इस तरह की शिक्षा एवं खेल सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए मैडिकल टीम का धन्यवाद किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कैंटर से 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की संदिग्ध राशि जब्त