शीतलहर ने छुड़ाई लोगों की कंपकंपी

  • घने कोहरे ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त
  • सड़कों पर रेंग-रेंग कर चले वाहन
  • ट्रेनें कई घंटे देरी से गन्तव्य स्थानों पर पहुंची

HanumanGarh, Sach Kahoon News: कुछ दिन ब्रेक के बाद शनिवार को आई धुंध ने जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया। सुबह कोहरे की घनी चादर व तेज हवाओं ने शीतलहरी पैदा कर दी। सुबह से ही लोग अलाव सेकते व गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई पड़े। ठंडक का अहसास व कोहरे की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रही। सुबह को जब लोग सो कर उठे, पाया कि घने कोहरे की सफेद चादर चारों ओर बिछी हुई है। जल्दी उठने वाले लोग कोहरे व ठंडी हवाओं के झोंकों से देर तक बिस्तर व आग के सहारे भगवान भास्कर को याद करते मिले। घना कोहरा होने के कारण सड़क मार्गांे पर वाहन भी रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए। हालांकि वाहन चालकों ने सावधानी के लिए हैडलाइटों का सहारा लिया। ट्रेनों की यात्रा का कार्यक्रम भी कोहरे के चलते प्रभावित हुआ। ट्रेनें कई घंटे देरी से गन्तव्य स्थानों पर पहुंची। शनिवार को अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। राहत की बात यह रही कि शनिवार को शीतकालीन अवकाश शुरू होने के कारण बच्चे देर तक बिस्तर से बाहर नहीं निकले। ठंड बढ़ने और धुंध पड़ने का सबसे ज्यादा असर कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों पर पड़ा है। धुंध और शीतलहर के चलते दुकानदारों ने भी गर्म कपड़ों की स्टालें लगानी शुरू कर दी हैं। गर्म कपड़ों के स्टालों से बाजार में कुछ गहमागमी होनी शुरू हो गई है। पिछले करीब दो माह से वीरान पड़े बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री ने कुछ राहत दी है।