5 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त , 2 गिरफ्तार

Arrested, Thugs, Remand, Police, Haryana

पुलिस ने दो स्टॉल संचालकों को किया गिरफ्तार

मुकुदगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे में चाइल्ड लाईन 1098 व मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 5 बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया। साथ ही दोषी दो स्टाल संचालकों को गिरफ्तार किया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट झुंझुनू के एएसआई सुमेरसिंह खीचड़ ने बताया कि चाइल्ड लाईन 1098 पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि मुकुदगढ़ मंडी स्थित शर्मा चाट भण्डार और कुमावत चाट भण्डार पर नाबालिक बच्चों से बालश्रम करवाया जाता है।

इस प्रकार विधि विरुद्ध श्रम करवाए जाने पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट के कांस्टेबल सुरेश मीणा, कांस्टेबल सुशील और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 टीम सदस्य अनूप, सत्यवीर, अरविंद एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से उपरोक्त स्थलों की जांच की गई। जहां पर चार गुजराती और एक स्थानीय बालक से बालश्रम कराया जा रहा था। मौके पर मिले सभी बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच पाई गई।

कार्रवाई के बाद पांचों बालकों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति झुंझुनू को सौंप दिया। वहीं स्टॉल मालिक मदनलाल पुत्र झाबरमल शर्मा निवासी पबाना व गुलाबचद पुत्र तोलाराम निवासी पबाना के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।