सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Mirapur
Mirapur सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) कस्बे के सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान सजी वर्गीस ने छात्रों को संबोधित करते हुए एकता और लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, “हम सभी को मिलकर देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए। लोकतंत्र हमारा सबसे बड़ा गौरव है और हमें इसे हर हाल में बचाना है।