श्री गुरुसर मोडिया। शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय श्री गुरुसर मोडिया में आज देश का 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नवजोत कौर गिल ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित छात्राओं व स्टाफ ने राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें कविता पाठ,नृत्य व गीत गायन आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बी.ए थर्ड सेमेस्टर की वंशिका ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया ‘गीत गाकर भारत के गौरव का गान किया।
वहीं बी.ए फर्स्ट सेमेस्टर की मनप्रीत ने ‘चलो उठो, चलो बढ़ो ,भारत मां की सेवा में कविता प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर किया। कविता पाठ के तुरंत बाद कुमारी राजवीर व कुमारी अंजलि द्वे नृत्य प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के इलावा कॉलेज की छात्राओं ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर अदभुत मानव श्रृंखला बनाकर अपनी देश भक्ति की भावना को जाहिर किया। कार्यक्रम के अंत में कालेज प्राचार्या ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी तथा मिठाई बाँटकर खुशी व्यक्त की ।