सठला के जनता इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस

Bulandshahr News
Bulandshahr News: सठला के जनता इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: रविवार को केशोपुर सठला स्थित जनता इण्टर कॉलेज में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल त्यागी व समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य अंकुश भारद्वाज ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि समाज सेवी व जिला पंचायत सदस्य अंकुश भारद्वाज,व समाजसेवी नीरज त्यागी, संदीप नैन का कॉलेज स्टाफ की और से भव्य स्वागत किया गया। Bulandshahr News

इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मंच संचालक धर्मेन्द्र शर्मा ने बच्चों को गणतन्त्र दिवस व वीर शहीदो के विषय में बताया। प्रधानाचार्य व बाहर से आये समाजसेवियों व अतिथियों ने बच्चों को पूरे वर्ष की उनकी उपलब्धियों के लिए पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। पाठ्यसहगमी क्रियाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवाजी सदन को भी विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी प्रधानाचार्य ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन मे सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाऐं दी गणतन्त्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई व शुभकामनाऐं दी।

इस अवसर पर-विक्रम सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, रुपक चौधरी खेल शिक्षक, मनोज कुमार चौरसिया प्रवक्ता, अजय कुमार, हौंसला प्रसाद, डालचन्द सिंह, आकाश कुमार, रणशेर सिंह, चरण सिंह माहुर, जितेन्द्र पार्चा, गजेन्द्र सौनकिया, धर्मेन्द्र शर्मा, फकीरचन्द, नरेन्द्र पाल, हेमन्त कुमार, एसवीर सिंह, शशिकान्ता, अरुणा शर्मा आदि शिक्षकों सहित समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– गणतंत्र दिवस देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए देता है साहस और प्रेरणा: जगमोहन आनंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here