चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के पंचायती विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पंचायतीराज से जुड़े प्रतिनिधियों को अपडेट रखने के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। चौटाला ने वीरवार को ‘जिला पंचायत संसाधन केंद्रों’ का वीडियो-कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ करने के बाद विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये ग्राम पंचायतों के चुनाव उपरांत पंचायतों के लेखा-जोखा का कंप्यूटरीकरण करने के भी निर्देश दिए ताकि पंचायत-फंड के दुरुपयोग को रोका जा सके तथा कार्यों में पारदर्शिता आ सके।
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक हरदीप सिंह और हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक आर. के. मेहता चंडीगढ़ में वहीं प्रदेश की सभी जिला परिषदों में नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आॅनलाइन जुड़े हुए थे। उप मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों का आहवान किया कि वे 25 दिसम्बर सुशासन दिवस पर ह्यजिला पंचायत संसाधन केंद्रों’ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।