विज ने कहा कि वे मीडिया में आई खबरों से सहमत नहीं है (Anil Vij)
सच कहूँ/अनिल चंडीगढ़। प्रदेश के गृह, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को कुछ अखबारों में नगर निगमों को अधिक अधिकार दिए जाने संबंधी छपी खबरों को खारिज कर दिया है। विज ने कहा है कि नगर निगमों को ज्यादा अधिकार देने को लेकर अब तक ना तो मंत्री समूह, पार्टी या उनसे कोई चर्चा हुई है। विज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए विज ने कहा कि वे मीडिया में आई खबरों से सहमत नहीं है। जब मामला उनके सामने आएगा तो देखा जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया
हरियाणा में डीएसपी को हरियाणा प्रशासनिक सेवा के बराबर दर्जा देने के लिए सवाल पर विज ने कहा कि इसका एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेजा गया है। दिल्ली के निर्भया रेप केस में आरोपियों के द्वारा डेथ वारंट भी गृह मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निर्भया मामला सामने आने के बाद कानून में बदलाव किया गया था। ताकि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिले लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी हो गई है लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया।
- दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की देश विरोधियों के साथ खड़े होने वाली छवि से नाराज हैं
- बीजेपी को सत्ता में देखना चाहते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।