कैथल स्थित राम-ए-खुशबू आश्रम के साथ कई नामचर्चाघरों के खुले ताले
- जिला प्रशासन के निर्देश पर डेरा कमेटी के अधीन हुए नमाचर्चाघर
कैथल/पुण्डरी(कृष्ण प्रजापति/प्रदीप दलाल)। डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों व नामचर्चाघरों के ताले खुलने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को कैथल प्रशासन ने जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा राम-ए-खुशबू आश्रम के साथ-साथ पूंडरी, चीका व सीवन समेत सभी नामचर्चाघरों को खोलने के आदेश दे दिए। तत्पश्चात कैथल में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन द्वारा और पूंडरी में तहसीलदार सुदेश मेहरा की अगुवाई में डेरे पर लगे तालों को खोला गया और डेरा की प्रबंधक कमेटी को उनकी चाबियां सौंपी गई।
डेरे के खुलने की सूचना मिलते ही सभी साध संगत व डेरा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सभी डेरों में पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई हुई थी। जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी कंवर दमन ने बताया कि जिला उपायुक्त सुनीता वर्मा के आदेशानुसार डेरा सच्चा सौदा राम ए खुशबू आश्रम को खोला गया है और अब यह डेरे पूरी तरह कैथल की डेरा कमेटी के अधीन होंगे।
अब डेरा प्रेमी पहले की तरह यहां पर नामचचार्ओं का आयोजन भी कर सकेंगे। उधर पूंडरी में डेरा खोलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तहसीलदार सुरेश मेहरा ने कहा कि जिला उपायुक्त और एसडीएम कमलप्रीत कौर के आदेशानुसार कैथल रोड स्थित पूंडरी के डेरा सच्चा सौदा आश्रम को खोल दिया गया है। इस अवसर पर डेरा प्रेमी विक्रम सिंह, राजकुमार भी उपस्थित रहे और पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी करवाई और सभी कागजी कार्रवाई पूरी करके अबी डेरे की कमान डेरा सच्चा सौदा कमेटी को सौंप दी। सुदेश मेहरा ने कहा कि अब डेरा प्रेमी पहले की भांति अपने डेरे में सत्संग इत्यादि कर सकेंगे।
हालांकि सुदेश मेहरा ने कहा कि डेरा प्रेमी हाई कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हुए और इन्होंने शांति और भाईचारे का परिचय देते हुए जिला प्रशासन का और सभी सुरक्षा कर्मचारियों का सहयोग किया और कोई भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना पूंडरी और उसके आसपास नहीं होने दी, जिसके लिए डेरा प्रेमी बधाई के पात्र हैं। डेरा प्रेमियों ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए पूरी तह दिल से धन्यवाद किया।
सीवन नामचर्चा घर के भी खुले ताले
डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर सीवन का भी शुक्रवार को ताला खुल गया। सीवन नाम चर्चा घर का ताला सचिव रेड क्रास रामपाल, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार व थाना प्रभारी सीवन धर्मपाल ने डेरा प्रेमियों को ताले की चाबी देकर ताला खुलवाया। डेरा प्रेमियों ने नाम चर्चा घर में अन्दर जाकर देखा सारा सामान चोरी हो चुका है। नाम चर्चा घर में सारे बर्तन, इनर्वटर, सिलेंडर, चुल्हे, कुर्सी, एलसीडी, लैपटाप, कैमरे और डीवीआर, बैटरा, बिस्तर आदि सामान गायब है।
थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि एक माह पहले नाम चर्चा घर के ताले टूटे थे जिसका शिकायत थाना सीवन में सचिव रेड क्रास ने सीवन थाना में करवाई थी व एक गाड़ी सामान की जिसमें बर्तन आदि से पकड़ी थी जो पुलिस लाईन कैथल में खड़ी है। साध संगत ने नामचर्चा घर के ताले खुलने पर न्यायपालिका व प्रशासन का आभार जताया उनके साथ डा. प्यारा सिंह, महिन्द्र पाल सैनी इंसा, बहादुर इंसा सहित कई डेराप्रेमी मौजूद रहे। ब्लॉक भंगीदास महेन्द्र पाल सैनी ने बताया कि नामचर्चा घर को आज शुक्रवार को खोला गया है।
जब नामचर्चा घर में डेरा प्रेमियों का आना जाना था और नामचर्चा घर को प्रशासन की ओर से जब बंद किया गया था उससे पूर्व नामचर्चा घर में जरूरत का सारा सामान रखा हुआ था वह आज देखा तो पाया कि चोरी हो चुका है। नामचर्चा घर में से बर्तन, गैस चुल्हें, 6 सिलेंडर, कैमरा सिस्टम, बैटरा इन्वर्टर, बिस्तर, 6 पंखे, 100 कुर्सियां और इसके अतिरिक्त करीब 20 क्विंटल गेहूं, दो बोरी चीनी, तीन क्विंटल चावल, दो क्विंटल दालें, तेल का टीन, चारपाई व अन्य छोटा मोटा सामान और साथ ही नामचर्चा घर के प्रांगण में खड़ी एक कार और एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया है। अन्दर जो भी कमरे हैं उन सभी के ताले तोड़े गए थे और सामान चोरी हो चुका था।