बैठक में आए 25 मामलों में से 12 का किया निपटान | Kaithal News
- पीड़ित को न्याय दिलाना महिला आयोग का मुख्य लक्ष्य:- रेनू भाटिया
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि पीडि़त को न्याय दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। आयोग द्वारा ईमानदारी एवं पारदर्शी रूप से मामलों की सुनवाई की जाती है। आयोग द्वारा दोनों पार्टियों को आमने सामने बुलाकर मामले की तह तक जाकर स्थाई समाधान निकाला जाता है। मेरा मानना है कि कोई निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और गुनेहगार बचना नहीं चाहिए। इसलिए हम जीरो प्रतिशत क्राइम टॉलरेंस तथा जीरो प्रतिशत करप्शन टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। Kaithal News
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया वीरवार को जिला परिषद के सभागार में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान बोल रही थी। इस दौरान उन्होंने करीब 25 मामलों सुनवाई की। इनमें कैथल के अलावा करनाल, गुरूग्राम, रोहतक, फरिदाबाद, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर के मामले भी शामिल रहे। प्रत्येक शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने गैर हाजिर शिकायतकर्ताओं व आरोपी पक्ष के लोगों से मोबाइल पर बात कर आवश्यक जानकारी हासिल की और आवश्यक कार्रवाई के आदेश जारी किए। इससे पहले उन्होंने डीसी प्रीति व एसपी राजेश कालिया के साथ भी बैठक की।
पिछले तीन साल में 6 हजार में से 5700 मामले निपटाए | Kaithal News
उन्होंने कहा कि महिलाओं में जागरूकता आई है, क्योंकि महिलाएं अब खुलकर आयोग व पुलिस के सामने में अपनी शिकायत रख रही हैं। पुलिस तथा आयोग इनका समाधान किया जा रहा है। पिछले तीन साल में करीब छह हजार मामलों की सुनवाई की गई हैं। इनमें सात से आठ साल पहले के मामले भी शामिल हैं, जो बाद में आयोग के पास आए थे। इनमें से करीब 5700 मामलों का निपटान किया गया है। बाकी मामलों में कुछ केस कोर्ट में चले गए या उनका समाझौता हो गया।
भले ही एक गुनहगार छूट जाए लेकिन निर्दोष नहीं फंसना चाहिए: रेणु भाटिया
चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए वह हरियाणा सरकार का धन्यवाद व्यक्त करती हैं। उनका प्रयास है कि इस पारी में भी वह बेटियों का ईमानदारी के साथ सहयोग करेंगी। जहां महिलाओं व लड़कियों की भी गलती सामने आती है, उनके खिलाफ भी झूठी शिकायत देने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि कोई निर्दोष फंसना नहीं चाहिए, भले ही एक गुनहेगार छूट जाए। उस नीति पर कार्य करते हुए बेटियों को न्याय दिलाने का काम करेंगी। इस अवसर पर डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी ललित, डीएसपी कुलदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आगे 25 मामलों में से 12 का किया निपटान
रेणु भाटिया ने कुछ विशेष मामलों की सुनवाई के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एक मामला पूंडरी का था, जिसमें तीन भाईयों की संपत्ति और महिला को उत्पीडि़त करने का केस था। उसमें महिला को उसका हिस्सा देने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। इसके अलावा 25 मामलों में 12 मामलों को मौके पर ही निपटाया गया। चार मामलों में फिर से सुनवाई की तिथि दो फरवरी निर्धारित की है। एनआरआई से जुड़े मामलों में फिर से दूतावास सहित विभिन्न विभागों से पत्राचार के आदेश दिए हैं। दो मामलों जांच अधिकारी बदले हैं। Kaithal News
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में कैथल में यह उनका तीसरा दौरा है। इस बैठक में कैथल के अलावा करनाल, गुरूग्राम, रोहतक, फरिदाबाद, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर के मामलों की सुनवाई की गई है। इनमें से कुछ केस रद्द हो गए हैं। उनसे भी फोन पर बातचीत की गई है।
यह भी पढ़ें:– UDID Card: यूडीआईडी कार्ड बनाने में जिला बरनाला प्रदेश में अव्वल