नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में हुआ उल्लेखनीय काम: सरकार

New Delhi
New Delhi नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में हुआ उल्लेखनीय काम: सरकार

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को महत्व दिया जा रहा है और नवीकरणीय ऊर्जा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्ललाद जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की सत्ता में आने के बाद नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार इस दिशा में कई सुधार कार्य कर चल रहे है। कुल मिलाकर देश मे 430 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को सरकार विकसित करने में लगी है और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद कोयला का उत्पादन दोगुना हुआ है। वर्ष 2004 से 14 तक इसके लिए 3700 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है जबकि पहले इसमें मामूली बजट आवंटन और खर्च होता था। सरकार के पास आज 150 लाख करोड रुपए का बजट नवीनीकरण ऊर्जा के लिए है।