पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Baglamukhi Jayanti: मां बगलामुखी धाम धनीरामपुरा में बगलामुखी जयंती के पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते गांव धनीरामपुरा के सरपंच विकल कुमार चौबे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगलामुखी धाम में भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंसी पुरी एवं धाम के व्यवस्थापक महंत भीम पुरी के सानिध्य में मां बगलामुखी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम में आसपास व दूरदराज से संत महात्मा, श्रद्धालुगण शामिल होंगे। सर्वप्रथम मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन होने के साथ कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Citizenship Certificate Issued: भारत ने दी 14 भारतीयों को नागरिकता प्रमाणपत्र!
महंत भीम पुरी ने मां बगलामुखी के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव ने उन्हें देवी शक्ति की मदद लेने की सलाह दी। इसलिए भगवान विष्णु ने हल्दी की झील हरिद्रा सरोवर की सीमा पर देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की। भगवान विष्णु की भक्ति से प्रभावित होकर देवी बगलामुखी के रूप में हल्दी की झील से प्रकट हुईं। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर अखिलेश तिवारी, गंगा प्रसाद, कमल गौतम, रामशंकर, गीता राम सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे। Kurukshetra News