राजस्थान में साढ़े पांच महीनों से अधिक समय बाद सोमवार को खुले धार्मिक स्थल

Religious-places-open

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते साढ़े पांच महीनों से अधिक समय बाद आज राजधानी जयपुर सहित विभिन्न जगहों पर धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए खोला गया। धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट मिलने के बाद सोमवार को प्रदेश में लगभग 170 दिन बाद धार्मिक स्थलों के पट खुल गए। हालांकि राजधानी जयपुर में मोतीडूंगरी गणेश मंदिर सहित प्रदेश के कुछ बड़े मंदिरों को मंदिर प्रशासन ने फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों में हाथ सैनिटाइज करके और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है।

इसके अलावा मंदिरों में दर्शन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए गोले के निशान बनाए गए हैं जिसमें श्रद्धालु खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे है। इसके अलावा राज्य में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भरतपुर सहित विभिन्न जगहों पर कई धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खुले और श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उनमें प्रवेश किया। हालांकि प्रदेश में कुछ मंदिरों के पट नहीं खुले और मंदिर प्रशासन बाद में उन्हें खोलने का निर्णय करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।