नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 39 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए और इस दौरान 35,499 नये मामले सामने आए। देश में रविवार को 16 लाख 11 हजार 590 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 50 करोड़ 86 लाख 64 हजार 759 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,499 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 69 हजार 954 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 686 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 39 हजार 457 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.26 फीसदी
सक्रिय मामले 4634 घटकर चार लाख दो हजार 188 रह गये हैं। इसी अवधि में 447 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 28 हजार 309 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.26 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.40 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 462 बढ़कर 74944 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4895 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6144388 हो गयी है, जबकि 151 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133996 हो गया है।
कोरोना अपडेट राज्य:
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 1594 घटकर 177091 हो गये हैं तथा 20108 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3357687 हो गयी है जबकि 93 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17747 हो गयी है।
कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 336 घटकर 23956 हो गए हैं। वहीं 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36793 हो गया है। राज्य में अब तक 2857776 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 121 बढ़कर 20407 हो गयी है तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34317 हो गयी है। वहीं 2520584 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 19949 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1948828 हो गयी है जबकि 13531 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 100 घटकर 10485 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18229 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1505089 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 8406 रह गये हैं, जबकि अब तक 3825 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 636175 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 14 घटकर 1721 रह गये हैं। वहीं 987893 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13540 है।
पंजाब : सक्रिय मामले पांच घटकर 456 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582710 हो गयी है जबकि 16316 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 11 बढ़कर 207 रह गये हैं तथा अब तक 814761 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10077 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।