राहत: 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू, खुलीं दुकानें

Metro Track
Metro Track

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली मेट्रो सोमवार से 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ फिर से अपना परिचालन शुरू कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में कुछ गतिविधियां शुरू हो रही हैं लेकिन कोरोना से बचाव के सभी साधन अपनाना जरूरी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना से बचना भी है और अर्थव्यवस्था पटरी पर भी लानी है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए केस 10 हजार से भी ऊपर आ रहे थे। वहीं रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 381 ही नए मामले सामने आए।

वहीं सोमवार को देशभर में कोरोना के नए मामले 1,00,636 नए मामले सामने आए है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो सेवाएं आज से केवल 50 फीसदी की क्षमता के साथ आम जनता के लिए फिर से शुरू की गई है। डीएमआरसी ने बताया कि सोमवार को केवल आधी उपलब्ध ट्रेनों में से अलग-अलग लाइनों पर लगभग पांच से 15 मिनट की अंतराल के साथ सेवा शुरू हुई है।

डीएमआरसी की आम जनता को सलाह

डीएमआरसी ने आम जनता को सलाह दी कि वे अपनी यात्रा के दौरान मेट्रो परिसर के अंदर कोविड उचित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने में मेट्रो अधिकारियों के साथ सहयोग करें। उन्होंने लोगों से दैनिक आवागमन के लिए अतिरिक्त समय निकालने और स्टेशनों के बाहर भी कोविड के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। यात्री अपनी बारी का इंतजार करने के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करें। इससे पहले मार्च से सितंबर 2020 में करीब छह महीनों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रही थी।

मेट्रो राजधानी में परिवहन का सबसे मुख्य साधन

दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन का सबसे मुख्य साधन है। मेट्रो को 285 स्टेशनों के साथ लगभग 389 किलोमीटर का नेटवर्क है। मेट्रो नेटवर्क अब दिल्ली की सीमाओं को पार कर उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और बल्लभगढ़ तक पहुंच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।