उमस भरी गर्मी से अगले चौबीस घंटों में राहत मिलने के आसार

Rain

चंंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं तथा अगले 24 घंटों में पसीना छुड़ाने वाले इस मौसम से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा उसके बाद अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। यह मौसम 25 जुलाई तक बने रहने के आसार हैं। पिछले चौबीस घंटों में भीषण उमस से लोग परेशान रहे। सुबह काले बादलों का डेरा रहा, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

रविवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है। बारिश न होने से न्यूनतम पारे में वृद्धि हुई जिससे चंडीगढ़, भिवानी, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट का पारा क्रमश: 28 डिग्री, गुरदासपुर में 47 मिलीमीटर वर्षा हुई, जिससे पारा 20 डिग्री रहा। अंबाला, हिसार, अमृतसर, पठानकोट का पारा क्रमश: 27 डिग्री, हलवारा 29 डिग्री, जम्मू 27 डिग्री, दिल्ली 29 डिग्री और श्रीनगर 18 डिग्री रहा। हरियाणा तथा पंजाब में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी तथा बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।