कोविड टीकाकरण में 123.25 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के सात हजार से कम नये मामले सामने आये हैं। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,990 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 87 हजार 822 हो गई है। इसी अवधि में 78 लाख 80 हजार 545 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 123 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार मध्य रात्रि तक 10116 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों में 3316 की कमी देखी गयी और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 100543 रह गयी है। बीते 24 घंटे में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 190 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 68 हजार 980 हो गया है।
रिकवरी दर 98.35 फीसदी
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। यहां सक्रिय मामले 2514 घटकर 45138 रह गये है। राज्य में 5779 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5051998 हो गयी है। इसी अवधि में 117 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 39955 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या भी सबसे ऊपर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटे
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 338 घटकर 11525 रह गये है, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140962 हो गया है। वहीं 853 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या घटकर 6482493 रह गयी है।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पंजाब में तैयारियों का जायजा
दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। सोनी ने स्वास्थ्य सचिव विकास गर्ग, एम.डी. एन.एच.एम कुमार राहुल,एम डी पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन , डा. अन्देश कंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक, डा. ओ.पी. गोजरा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं समेत कई अन्यों के साथ कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन के संभावित खतरे से राज्य के लोगों को बचाने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए अबसे तैयारियाँ आरंभ कर दी जाएँ और इस सम्बन्धी जरूरी दवाएँ और साजो -समान की खरीद के लिए भी कार्यवाही आरंभ कर दी जाये। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दक्षिणी अफ्रीका, ब्राजील, बंगला देश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशियस, न्यूजीलैंड, जिम्मबावे, सिंगापुर, हाँगकाँग और इजराइल से आने वाले यात्रियों का पंजाब में आने पर जांच को यकीनी बनाने के लिए जमीनी स्तर तक निर्देश जारी किये जायें क्योंकि इन देशों में नये वायरस के केस बड़े स्तर पर सामने आए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।