Canada Study Permit: कनाडा जाने वाले अस्थायी श्रमिक एवं छात्रों के लिए राहत! सरकार ने हटाई ये आवश्यक शर्त!

India Canada News
Canada Study Permit: कनाडा जाने वाले अस्थायी श्रमिक एवं छात्रों के लिए राहत! सरकार ने हटाई ये आवश्यक शर्त!

Canada Study Permit कनाडा (एजेंसी)। कनाडा जाने वाले अस्थायी श्रमिक एवं छात्रों को राहत देते हुए ट्रूडो सरकार ने ये आवश्यक शर्त हटा दी है जिसमें उन्हें पुलिस मंजूरी अनिवार्य थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महत्वपूर्ण विकास में जो अस्थायी श्रमिकों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की मदद कर सकता है, उसमें कनाडा ने स्वीकार किया है कि अस्थायी आधार पर देश में प्रवेश करने वालों के लिए पुलिस मंजूरी अनिवार्य नहीं है। India Canada News

रिपोर्ट में संसद में इंडो-कनाडाई सांसद अर्पण खन्ना द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए, आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने स्पष्ट किया, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि अस्थायी निवासियों के लिए ऐसे प्रमाणपत्र आवश्यक हैं।’’ कनाडाई आव्रजन मंत्री ने संकेत दिया कि सत्यापन मुख्य रूप से बायोमेट्रिक डेटा, जैसे कि फिंगरप्रिंट के माध्यम से किया जाता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून प्रवर्तन डेटाबेस पर क्रॉस-चेक किया जाता है। मूल देश से पुलिस प्रमाणपत्रों के बारे में रिपोर्ट में मिलर के हवाले से कहा गया ‘‘हम नियमित तौर पर अस्थायी निवासियों के लिए उनकी आवश्यकता नहीं रखते हैं।’

वहीं यदि आगे की जांच आवश्यक हो तो विदेश से पुलिस प्रमाणपत्र कभी-कभी केस-दर-केस आधार पर मांगे जा सकते हैं। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘अगर कोई अधिकारी कैस्केडिंग सुरक्षा जांच के हिस्से के रूप में ऐसा करने का फैसला करता है तो उनकी आवश्यकता हो सकती है।’’अतीत में आगंतुकों से जुड़े आपराधिक मामलों के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्रों सहित अस्थायी निवासियों के लिए सुरक्षा जांच के बारे में बहस के बीच मंत्री का ये स्पष्टीकरण आया है। India Canada News

Gold Price Today : सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी उछली!