नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30,948 नये मामले सामने आये हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी हो गई है। देश में शनिवार को 52 लाख 23 हजार 612 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 14 लाख 89 हजार 377 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 487 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,942 घटकर तीन लाख 53 हजार 398 रह गये हैं। इस दौरान 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 367 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.09 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1484 घटकर 57474 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5914 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6227219 हो गयी है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135817 हो गया है।
कोरोना अपडेट राज्य:
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3823 घटकर 178995 हो गये हैं तथा 20,846 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3605480 हो गयी है जबकि 83 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 19428 हो गयी है।
कर्नाटक :ं कोरोना के सक्रिय मामले 316 घटकर 20871 रह गये हैं। राज्य में 18 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 37,123 हो गया है। राज्य में अब तक 2879433 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 230 घटकर 19391 रह गयी है तथा 23 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,683 हो गयी है। राज्य में 2545178 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 15141 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1972399 हो गयी है जबकि 13715 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 41 घटकर 9594 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,356 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1514475 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 6608 रह गये हैं, जबकि अब तक 3856 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 644294 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 34 घटकर 897 रह गये हैं। वहीं 989668 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13552 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 45 घटकर 493 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583380 हो गयी है जबकि 16,352 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले दो घटकर 184 हो गये हैं तथा अब तक 815024 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,079 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।