हेल्थकेयर में रिलायंस के कदम, 620 करोड़ में खरीदा नेटमेड्स

Reliances move in healthcare, netmeds bought for Rs 620 crore
मुंबई l रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने चेन्नई की विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहायक इकाइयों में बहुमत हिस्सेदारी 620 करोड़ रुपये में खरीदी है। विटालिक और उसकी सहायक इकाइयाें को सामूहिक तौर पर नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है। यह सौदा नगद लेन देन में हुआ है। आरआरवीएल एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अनुषंगी इकाई है। आरआईएल के अनुसार सौदे में उसने विटालिक में 60 प्रतिशत अंशधारिता खरीदी है। रिलायंस ने विटालिक की अनुषंगी ट्रेसरा हेल्थ, नेटमेड्स मार्केट प्लेस और डाढा फार्मा वितरण का शत प्रतिशत स्वामित्व खरीदा है।
टालिक सौदे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रिलायंस की खुदरा कारोबार निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ” यह सौदा हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसमें हमने देश में प्रत्येक व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात कही है। नेटमेड्स के साथ आने से रिलायंस रिटेल अच्छी गुणवत्ता और किफायती हेल्थकेयर उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध करा पाने में और मजबूत होगी। नेटमेड्स ने जिस तरह बहुत कम समय में देश भर में डिजिटल फ्रेंचाइजी का विस्तार किया, उसने हमें प्रभावित किया हैं। इस साझेदारी के जरिये हम रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं के ग्राहकों का दायरा और व्यापक तथा विशाल बनाने में सक्षम होंगे।’ नेटमेड्स के संस्थापक और सीईओ प्रदीप डाढा ने सौदे पर कहा,” इस संयुक्त मजबूती से हम ईकाेसिस्टम में प्रत्येक के लिए मूल्यवान सेवाएं को देने में सक्षम होंगे। ” विटालिक की स्थापना 2015 में हुई थी और उसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री और कारोबार सहयोग सेवा में हैं । इसकी अनुषंगी के माध्यम से ऑनलाइन नेटमेड्स के नाम से संचालित किया जाता है, जो उपभोक्ताओं को फार्मासिस्ट से जोड़ती है और सीधे उनके द्वार तक दवाएं, न्यूट्रीशनल और वेलनेस उत्पाद पहुंचाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।