RIL Q4 Results: मुंबई (एजेंसी)। उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 21243 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 22611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 22611 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही के 21243 करोड़ रुपये से 6.4 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय में 9.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 245249 करोड़ रुपये से बढ़कर 269478 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इस अवधि में उसके कुल व्यय में भी 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 217529 करोड़ रुपये से बढ़कर 240375 करोड़ रुपये हो गया।