रिलायंस की छलांग से बाजार को लगे पंख: सेंसेक्स-निफ्टी नये शिखर पर

Stock Market
Stock Market : रिलायंस की छलांग से बाजार को लगे पंख: सेंसेक्स-निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market: विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर पेट्रोलियम समेत अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की चार प्रतिशत से अधिक की छलांग से आज शेयर बाजार को पंख लग गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक अर्थात 0.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर 78,674.25 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 147.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर 23,868.80 अंक के सार्वकालिक स्तर पर रहा। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों में घटबढ़ रही। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत फिसलकर 45,887.88 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,141.11 अंक पर बंद हुआ। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4008 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1960 में गिरावट जबकि 1922 में तेजी रही वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियों में लिवाली जबकि 23 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 10 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे दूरसंचार 2.30, ऊर्जा 1.45, एफएमसीजी 0.32, वित्तीय सेवाएं 0.25, इंडस्ट्रियल्स 0.02, यूटिलिटीज 0.22, बैंकिंग 0.58, तेल एवं गैस 0.98, टेक 0.78 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.46 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.13, जापान का निक्केई 1.26, हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 अरु चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.76 प्रतिशत चढ़ गया। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Haryana Government Scheme: हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार बांटेगी इतने हजार प्लॉट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here