नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया गया है और सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में प्रतिबंधों में और छूट देने का फैसला किया गया। कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे जबकि 14 फरवरी से नर्सरी से सभी कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। सभी जिम, स्पा और स्वीमिंग पुलों को खोला जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नाईट कर्फ्यूू अब रात 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक जारी रहेगा। सभी रेस्टोरेंट भी रात 11 बजे तक खुलेंगे।
देश में कोरोना मृतकों की संख्या पांच लाख के पार
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के बीच 24 घंटे में 1072 लोगों की मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख के पार पहुंच गई है। इस दरम्यान देश भर में 55 लाख 58 हजार 760 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह सात बजे तक एक अरब 68 करोड़ 47 लाख 16 हजार 068 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एक लाख 49 हजार 394 नये मामले सामने आए हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 98,352 घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गये हैं। सक्रिय मामलों की दर इस वक्त 3.42 फीसदी है। इस बीच दो लाख 46 हजार 674 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ रिकवरी दर 95.39 प्रतिशत पहुंच गयी है। देश में अब तक चार करोड़ 17 हजार 88 लोग कोरोना को मात दे चुके है। इस दौरान 1072 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर स्थिर है।
कोरोना अपडेट राज्य
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15,058 घटकर 1,62,073 रह गए। इस दौरान राज्य में 30,235 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7463,868 हो गयी।
तमिलनाडु : इस अवधि में 11,121 सक्रिय मामले घटकर 1,66,878 हो गये है और इस अवधि में 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37666 तक पहुंच गया है। राज्य में 23084 मरीजों के ठीक होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3182778 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल : इस दौरान 734 सक्रिय मामले घटकर 21146 रह गये है तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20723 हो गया है। राज्य में अभी तक 1960300 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश : कोरोना के सक्रिय मामले 324 घटकर 41471 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1969708 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23277 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1240 सक्रिय मामले घटकर 13630 रह गये है, जबकि 3895 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1799085 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25932 हो गया है।
आंध्र प्रदेश: 7134 सक्रिय मामले घटकर 93488 हो गये है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2185043 हो गयी है। इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14641 हो गयी है।
तेलंगाना: सक्रिय मामले 1561 घटकर 33104 हो गए हैं, जबकि इस दौरान दो और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4096 हो गया है। वहीं 734628 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले बढ़कर 15632 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 165447 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 617 है।
राजस्थान: कोरोना के 910 सक्रिय मामले बढ़कर 59513 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1160289 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9332 हो गया।
ओडिशा: कोरोना के 3876 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 27872 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1222867 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8666 हो गया।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 1394 सक्रिय मामले घटकर 20081 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1100346 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13895 हो गया।
पंजाब : कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 16070 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 715561 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17360 हो गया है।
गुजरात : सक्रिय मामले घटकर 63564 हो गये हैं तथा अब तक 1111394 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10579 तक पहुंच गयी है।
बिहार: सक्रिय मामले घटकर 3391 रह गये हैं। राज्य में अब तक 810458 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12230 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 24376 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 394970 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7581 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।