पारदी गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार (Reiki of Houses)
-
एक देसी कट्टा, स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। चोर गिरोह के सदस्य दिन में गुब्बारे बेचकर या फेरी लगाकर (Reiki of Houses) घरों की रेकी करते थे और रात के समय उन घरों में चोरी करते थे। यह जानकारी एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमती धारणा यादव ने बुधवार अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक और उनकी टीम ने पारदी गैंग के 6 सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर सेठी मालिक को सूचना मिली थी कि मांगर जाने वाले रास्ते पर कुछ आदमी डकैती की कोशिश में इकट्ठे हुए हैं, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सेठी मालिक ने अपनी टीम मौके पर भेजी और गैंग के 6 आरोपियों को हथियार सहित दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान गजेन्द्र, चांद उर्फ आलोक, मिथुन, आशीष, रामेश्वर निवासी मध्य प्रदेश व संजय मोदी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं। आरोपी दिन में गुब्बारे बेचकर या फेरी लगाकर घरों की रेकी करते थे और रात के समय उन घरों में चोरी करते थे। पहले आरोपी घरों के शीशे पर पत्थर मारते हैं जब कोई नहीं उठता है तो चोरी करने घुस जाते हैं। चोरी करने के लिए आरोपी अपने साथ खिड़की या दरवाजा उखाड़ने के लिए मुड़ी हुई लोहे की रॉड पेचकस, लोहे के तार व ताला काटने के लिए कटर रखते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह एमपी में गुना जिले के रहने वाले हैं और गांव से काफी संख्या में चोरियां करने निकलते हैं अलग-अलग ग्रुप बनाकर एनसीआर में चोरियां करते हैं। दिल्ली में लाल किले के पास या जहांगीरपुरी सब्जी मंडी में फुटपाथ पर सोते हैं। इसके अलावा आरोपियों से थाना सेंट्रल और थाना सराय ख्वाजा की दो वारदात सुलझाते हुए दो चूड़ी सोना, तीन अंगूठी सोना, एक घड़ी, दो कड़े सोना, दो अंगूठी सोना बरामद की है। आरोपियों को रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।