संभाग स्तर पर हो रजिस्ट्री का कार्य

Hanumangarh News

राष्ट्रीय युवक परिषद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय युवक परिषद सदस्यों ने ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाने के कार्य में सरलीकरण की मांग की है। इस संबंध में परिषद सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। परिषद सम्भाग प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के अनुसार वसीयत के रजिस्ट्रेशन कार्य में जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में रजिस्ट्रेशन का कार्य राजधानी जयपुर से संचालित होता है। इसके लिए जो सर्वर है वह कभी डाउन हो जाता है व कभी बहुत धीरे-धीरे चलता है। Hanumangarh News

इस केन्द्रीकरण से जनता के रजिस्ट्रेशन कार्य में देरी होती है। दिन भर जनता प्रतीक्षा करती है कि कब सर्वर चले तो दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन हो। सर्वर नहीं चलने से स्टाफ भी नकारा बैठा रहता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जनता के कष्ट को देखते हुए रजिस्ट्रेशन कार्य का विकेन्द्रीकरण कर इसे संभाग स्तर पर किया जाए। संभाग स्तर पर सर्वर स्थापित होने से रजिस्ट्री कार्य सुगमता से सम्पन्न होगा। पेंशन निर्धारण का कार्य जिस प्रकार संभाग स्तर पर होता है उसी प्रकार रजिस्ट्री कार्य भी संभाग स्तर पर किया जाए। प्रत्येक संभाग स्तर पर सर्वर स्थापित किया जाए तथा ऑनलाइन रजिस्ट्री का कार्य सम्पन्न कराया जाए ताकि जनता को राहत मिले। Hanumangarh News

Sach Kahoon Lucky Draw 2024: सच कहूँ पाठकों पर हुई इनामों की वर्षा! जानें कौन बना लक्की विनर?