Farmers News: समस्या के समाधान की उठाई मांग
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र में आसपास के गाँवों के किसानों की तरफ से बैंकों की ओर से बनवाए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड की भूमि की रजिस्ट्री को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा मंगलवार तहसील कार्यालय में पहुंचकर नायब तहसीलदार से मिल अपनी शिकायत दर्ज करवाई। Bhiwani News
जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला सह सचिव डॉ.. बलबीर सिंह ने बताया कि बैंकों द्वारा किसानों के बनाए जा रहे क्रेडिट कार्ड के लिए जो भूमि बैंकों में रहना की जा रही है, उसके लिए रजिस्ट्री करवाने के लिए किसान तहसील कार्यालय में पहुंचते हैं वहां रजिस्ट्री के अधिक पैसे वसूल वसूल जाते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 32 रजिस्ट्री तहसील कार्यालय द्वारा किसने की गई है। जिसमें से 21 रजिस्ट्री ग्रामीण बैंक द्वारा किसानों की जमीन रहना की गई है, जिसमें किसानों की आरआरबी एक्ट के तहत रजिस्ट्री की गई है जो किसानों को अधिक खर्च पर करवानी पड़ रही है जबकि सरकार द्वारा बैंकों को हिदायत दी गई है कि कम खर्च पर उनकी रजिस्ट्री की जाए जैसे की सैक्शन 4 के तहत किसानों को रजिस्ट्री करवाने में कब खर्च आता है।
इसे लेकर आज तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार अंकित कुमार से मिले तथा अपनी समस्या से अवगत करवाया। इसके बाद बवानी खेड़ा के ग्रामीण बैंक वी पीएनबी बैंक अधिकारियों से मिल किसानों को बनाए जा रहे क्रेडिट कार्ड के लिए कम खर्च पर रजिस्ट्री करवाने आग्रह किया। Bhiwani News
Sambhal News: यूपी के संभल में सर्वे करके होगी अपराधियों की धर-पकड़ शुरू