फतेहाबाद, हिसार, जींद और सरसा जिले के युवाओं के लिए मौका
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए युवाओं की पंजीकरण की ऑनलाइन तिथि को 16 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है। अब इच्छुक युवा 20 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाकर भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी द्वारा बसाये गए गांव ने कर दिया कमाल, जल्दी पढ़े
सेना भर्ती कार्यालय, हिसार के निदेशक भर्ती कर्नल मोहित सिंह (सेना मेडल) ने बताया कि जिला फतेहाबाद के अलावा जिला हिसार, जींद और सरसा जिला के युवा भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए अपना आॅनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए आॅनलाइन पंजीकरण तिथि को 16 मार्च से बढ़ाकर अब 20 मार्च तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आईटीआई की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी टेक्निकल कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं। निदेशक भर्ती कर्नल मोहित सिंह ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे अपना पंजीकरण कराएं और भारतीय सेना में अग्निवीरों के रूप में देश की सेवा करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।